![]() |
जयंत - नशा करते युवा |
सिंगरौली से विनोद सिंह।।जयंत चौकी क्षेत्र मे तेजी से नशे का कारोबार फैल रहा है जिसके कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।शाम सात बजे से लेकर रात दस बजे तक हर रोज जयंत चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर गोलाई तिराहा सी डब्ल्यू एस मेन पर सजती है महफ़िल गांजा चरस और अफ़ीम का । जयंत चौकी क्षेत्र में खुलेआम हो रहे नशे के कारोबार पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।