- कालेज के अंदर से भागे परिक्षार्थीयो को पुलिस ने यशराज पेट्रोल पंप के तिगड्डे से पकड़ा
- दो सैकड़ा से ज्यादा परिक्षार्थी नहीं हो पाए परीक्षा में शामिल हुआ हंगामा
सीधी। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में पांच मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। वहीं करीब डेढ सैकड़ा से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। किसी का फिंगर प्रिंट मैंच न होने के कारण तो कुछ के विलंब से पहुंचने तथा कुछ बिना आधार कार्ड के परीक्षा देने पहुंचे जिससे केंद्राध्यक्ष के द्वारा परीक्षा में नहीं शामिल कराया गया। परीक्षा से वंचित छात्रों के द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। जिसे कंट्रोल में करने के लिए पुलिस बल को बुलाना पड़ा। पुलिस बल स्थल पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करते हुए केंद्र से बाहर निकाला गया। तब कहीं जाकर माहौल शांत हो पाया। जिले में परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परिक्षार्थी उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के थे।
ये पकड़ाए फर्जी परिक्षार्थी-
शहर में संचालित एसआईटी निजी कालेज में दो फर्जी परिक्षार्थी पकड़ाए, जो दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। पुलिस के द्वारा बताया गया कि एसआईटी कालेज में मदन कुमार यादव पिता ब्रह्मदेव यादव 22 वर्ष निवासी थाना महदेवा लोझी मुड़वानी बिहार, विजय शर्मा पिता राजीव शर्मा थाना महराजपुर बिहार, फर्जी नाम के सहारे परीक्षा में सम्मिलत हुए थे। सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा जांच की गई तब दो मुन्नाभाई पकड़ में आए। जिन्हे पुलिस अपने के हवाले कर ली है। वहीं जिस पैलेस में ये मुन्नाभाई रूके थे वहां भी पुलिस के द्वारा दविश देकर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए दो आरोपियों के विरूद्ध पुलिस के द्वारा भादवि की धारा 419 व मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1935 की धारा 3(ग), 3 (घ), 4 के तहत आपराधिक मामला पंजीवद्ध किया गया है।
मुन्ना भाई को पकड़ने मे यह रहे शामिल:-
पुलिस अधीक्षक आविद खान के मार्गदर्शन पर सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक अनिल उपाध्याय उपनिरीक्षक उमाशंकर मिश्रा आरक्षक अनूप सिंह परिहार महाराणा प्रताप सिंह धीरेंद्र सिंह विवेक द्विवेदी प्रभात सिंह चंदेल चालक धीरेंद्र बागरी शामिल रहे।