देवसर(सिंगरौली)।। जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत निगरी मे 5 लाख के यात्री प्रतिक्षालय का हुआ भूमी पूजन ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत निगरी मे परफॉरमेंस ग्रांट फंन्ड मद से 5 लाख का यात्री प्रतिक्षालय सीधी सरई मार्ग के सरैहा चौराहा पर निगरी सरपंच छोटेलाल सिद्ध नाथ साहू द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर भूमी पूजन किया गया जिसमे उपयंन्त्री महेश कहार द्वारा ले आउट दिया गया उपास्थित ग्रामीणो को बताया गया इस यात्री प्रतिक्षालय के बन जाने से सीधी सरई मार्ग मे चलने वाली बसो से आने जाने वालो यात्रीयो को यहाॅ पर वारिस व धूप मे ठहरने तथा बैठने के लिए सुविधा होगी बस के न आने तक इस क्षेत्र के लिए यह पहला सौगात है जो निगरी के ग्रामीणो को मिली है।
इस मौके पर मुख्यरूप से निगरी जनपद सदस्य रामकैलाश साहू पूर्व जनपद सदस्य जानकलाल साहू दुर्गा साहू व निवास सरपंच राकेश साहू तथा ग्राम पंचायत निगरी के रोजगार सहायक विनोद साहू ग्राम पंचायत निगरी के 20ओ वार्ड के पंच विनस साहू गेदलाल साहू संन्तलालसाहू साहू हरिश्चंद्र साहू रामजी साहू रामायण साहू पुनिया संतोष जायसवाल बुद्धसेन जायसवाल सत्यदेव जायसवाल कुन्ती कौशल जायसवाल रामकली साहू ददुआ साकेत लल्ली साकेत अर्चना तिवारी कन्याकुमारी आसमान सिंह गुलाब सिंह कैलाश बंसल व रजनीश साहू अजीत साहू मनोज साहू चित्रसेन साहू अमित साहू रामपाल साकेत विनोद साहू रवी साहू व पत्रकार पत्रिका सीताराम साहू सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
इस मौके पर मुख्यरूप से निगरी जनपद सदस्य रामकैलाश साहू पूर्व जनपद सदस्य जानकलाल साहू दुर्गा साहू व निवास सरपंच राकेश साहू तथा ग्राम पंचायत निगरी के रोजगार सहायक विनोद साहू ग्राम पंचायत निगरी के 20ओ वार्ड के पंच विनस साहू गेदलाल साहू संन्तलालसाहू साहू हरिश्चंद्र साहू रामजी साहू रामायण साहू पुनिया संतोष जायसवाल बुद्धसेन जायसवाल सत्यदेव जायसवाल कुन्ती कौशल जायसवाल रामकली साहू ददुआ साकेत लल्ली साकेत अर्चना तिवारी कन्याकुमारी आसमान सिंह गुलाब सिंह कैलाश बंसल व रजनीश साहू अजीत साहू मनोज साहू चित्रसेन साहू अमित साहू रामपाल साकेत विनोद साहू रवी साहू व पत्रकार पत्रिका सीताराम साहू सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे