जमुई से चंद्रशेखर आज़ाद ।। जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के दरखा गांव में शनिवार की सुबह दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दरखा गांव के मो. महबूब आलम (60 वर्ष),मो. मुस्ताक (40 वर्ष),मो. इस्तेखार को गंभीर चोट लगी है।मिली जानकारी के अनुसार गांव से ही कल्लू मिंया का पुत्र का बारात शेखपुरा गया था और गांव के ही मो. फैयाज से कुछ बात को लेकर बाद विवाद हो गया था और फैयाज बारात से वापस घर आ गया था।कल्लू मिंया,मो.कुर्बान, मो. मुजाहिद,बबलू ,डब्लू, गुड्डू, सहित बारात से घर लौटने के बाद शनिवार के सुबह मो. फैयाज के घर पर खंती,लोहे के रड व पिस्तौल लेकर उसके घर पर अचानक धाबा बोल दिया।जिसके दौरान उसे घर से खीचकर मो.महबूब आलम,मो.मुस्ताक को लोहे के रड से मारकर लहू लूहान कर दिया। घटना की सूचना सिकंदरा थाना को दी गयी।सभी घायलो का उपचार अलीगंज अस्पताल में करने के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।डा. ए.आर. काजमी ने बताया कि घायलों को सिर व छाती में काफी चोटे हैं।सिकंदरा के थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मामले की छानबीन की जा रही है।मामले को दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।