पानी में डूबने से प्रौढ़ की मौत
शेखपुरा (बिहार)।। जिले के चेवाड़ा प्रखण्ड के महुली ओपी में पड़नेवाले लोहान गांव में सोमवार के दिन गांव के बड़की आहार में भैंस धोने के क्रम में पानी में डूबने से 60 बर्षीय ग्रामीण परमेश्वर यादव की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने मृतक की लाश को एक घन्टे के अथक प्रयास के बाद काफी खोजबीन कर निकाल पाये। लोहान पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह ने मृतक के आश्रित परिवार को आपदा कोष से उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget