मुकेश कुमार (स्टेट हेड बिहार) ।। भागलपुर जिले में आयोजित राजद की “सृजन के दुर्जनों का विसर्जन” नामक रैली जो 10 तारीख को आयोजित है, उसके लिए लालू प्रसाद यादव अपने पुत्रों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ आज शाम दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से रवाना हो गये है। प्रशासन ने इसके लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मैदान में विश्विद्यालय जगह देने से मना कर दिया है। कल दस तारीख को सबौर में जन सभा होना है। लेकिन ट्वीटर पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह फिर भी जनसभा करके रहेंगे। हालांकि अब यह रैली भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड मैदान में होगी। गौरतलब है कि एक बार पहले भी भागलपुर में 17 अगस्त को तेजस्वी यादव की सृजन घोटाले को लेकर सभा प्रशासन द्वारा रद्द की गई थी। सभास्थल समेत पूरे सबौर ब्लॉक में धारा 144 लगवा दी गई और तेजस्वी ने रात स्टेशन पर धरना देकर गुजारी थी।