पटना (बिहार)।। पटना सिटी दीदारगंज टॉल प्लाजा के पास एमवीआई के गार्ड ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दीदारगंज थानेदार के अनुसार गोली पैर में लगी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। टाल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर को पुलिस वाले ने,वसूली के चलते में मारी गोली ट्रक ड्राइवर को पैर में गोली लगी है। एम.भी.आई. संजय की निगरानी में हो रही थी वाहन की चेकिंग। यह सब नजारा देख आसपास के लोग पुलिस के विरोध में नारे लगाते जमा हो गए, और पुलिस को वहां से खदेड़ कर रोड जाम कर आगजनी किया। आस पास की भीड़ ने पुलिस को दूर तक खदेड़ा। टोल प्लाज़ा पर तैनात एबुलेंस से ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया। टोल प्लाजा में लगायी आग और भीड़ के डर से पुलिस जान बचाकर भाग गयी।आगजनी के कारण टोल टैक्स पर गाड़ियों की लगी लंबी कतारें लगी रही।