उत्तर प्रदेश।। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) वाराणसी इकाई की बैठक शिवपुर स्थित उपजा कार्यालय मे सायं 5 बजे से प्रारम्भ हुई। बैठक मे 15 नवम्बर से पूर्व नये सदस्य बनाने पर निर्णय लिया गया। इसी के साथ सदस्यों को परिचय पत्र देने का निर्णय किया गया। उपजा की ओर से रविवार 8 अक्टूबर को महिला सुरक्षा के लिए मीडिया की भूमिका पर विचार गोष्ठी करने का निर्णय किया गया। बैठक में सर्वश्री रुद्रानंदतिवारी, विजय शंकर चौबे, भारतेन्दु तिवारी, राजकुमार, अजीत नारायण सिंह, विनोद राव, प्रमोद कुमार, सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता उपजा के जिला अध्यक्ष श्री विनोद कुमार बागी एवं संचालन महामंत्री श्री सुबोध त्रिपाठी ने किया।