दीप शंकर मिश्र"विद्यार्थी"विशेष संवाददाता
लखनऊ।।निकाय चुनाव की तैयारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मतदाता सूची पुनरीछण अभियान की समीच्छा करते हुये निकाय चुनाव के लिये त्रुटि रहित मतदाता सूचि का काम तय समय सीमा के अन्दर कराने का आयोग ने निर्देश दिया है । राज्य निर्वाचन आयोग 5 सितम्बर को जारी मतदाता सूची पुनरीछण कार्यक्रम सारी कार्यवाही पूर्णकर 18 अक्टूबर तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कराने को कहा है ।