पटना(बिहार ब्यूरो)।। डॉ कृष्ण सिंह जयंती समारोह के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हम के वरिष्ठ नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय धरोहर सिंह की जयंती समारोह पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में राज्य के हर कोने से हम से जुड़े हुए लोगों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को काफी भव्य बनाया है। इसकी चर्चा हर स्तर पर राज्य में हो रही है।
सिंह ने कहा कि दशको से राज्य के हर कोने से मेरा दुख-सुख का जो संबंध था। वह कल अपने लोगों को बड़ी संख्या में देख कर ताजा हो गया है। यह समारोह की सफलता के लिए राज्य के शुभचिंतकों को ही श्रेय देते हुए उन्होंने बार-बार अपना आभार व्यक्त किया है।
सिंह ने इस ऐतिहासिक समारोह में राज्य के बाहर राज्य के नेताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस कठिन परिस्थितियों में मंत्री नेताओं ने समारोह की सार्थकता को बढ़ाकर देश और प्रदेश के स्तर पर एक संदेश दिया है इसके लिए भी राज्य एवं बिहार के बाहर के अतिथियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता हूं।
डॉ सिंह ने यह भी का है कि डॉ कृष्ण सिंह के गर्व गृह खनमा के लोगों ने गर्व गृह की मिट्टी लाकर मंच पर हमे सुपुर्द किया है। उसके लिए भी एक अभियान चलाकर राज्य के कोने-कोने में जाएंगे। डॉ कृष्ण बाबू के नाम से पटना में शोध संस्थान और पटना यूनिवर्सिटी का उनके नाम पर नामकरण तथा भारत रत्न की उपाधि से उन्हें सम्मानित कराने तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा।
Post a Comment