डी एम, एस डी एम ,ए एस पी, ननि अध्यक्ष व महापौर सहित सिंगरौली पुलिस ने दी श्रंद्धाजलि
बैढन(सिंगरौली)।।आज शहीद पुलिस दिवस पर सिंगरौली पुलिस ने एस पी कार्यालय परिसर में शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित कर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए देश के 370 अमर पुलिस जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित की। एस पी विनीत जैन, कलेक्टर अनुराग चौधरी , नगर पालिक निगम की महापौर प्रेमवती खैरवार, ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा ,एस डी एम विकास सिंह, ए एस पी सूर्यकांत शर्मा सहित सभी थानों के टी आई आदि ने अमर जवान शहीद के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इससे पूर्व एस पी प्रांगण में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में एस पी श्री जैन कहा कि देश के नागरिकों की बाहरी दुश्मनों से रक्षा के लिए जहाँ बार्डर पर जवान तैनात है वहीं देश के भीतर मौजूद दुश्मनों से सुरक्षा के लिए हमारे पुलिस जवान तैनात है जो अपनी सारी सुख -सुविधाओं को छोड़ आम नागरिकों की जान-माल की रक्षा के लिए समर्पित रहते हैं। श्री जैन ने कहा कि देश प्रदेश की जनता जनार्दन की रक्षा करते हुए 2016 के 1 सितंबर से अब तक ड्यूटी करते हुए 370 पुलिस कर्मी दिवंगत हुए है। जिनकी याद में प्रत्येक वर्ष 21 octuber को शहीद दिवस मनाया जाता है। शहीद कार्यक्रम में मौजूद वैढ़न टी आई मनीष त्रिपाठी, बरगवां टी आई आर पी सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने अमर जवान के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी। शहीद दिवस पर परेड कमांडर व पुलिस के जवानों ने शहीदों को सलामी दी और दो मिनट का मौन रखा। परेड द्वारा शहीद स्मारक के दाहिने -बाये से परेड धीरे चाल से मार्च अप किया गया।
Post a Comment