कर्तब्य निष्ठ व ईमानदार अपर मुख्यसचिव पंचायतीराज चंचल तिवारी
दीप शंकर मिश्र"विद्यार्थी"विशेष संवाददाता
लखनऊ।। प्रदेश की योगी सरकार ने 41वें वित्त आयोग की संस्तुति दे दी है जिसके अंतर्गत पंचायतीराज विभाग मे निकाय चुनाव के बाद कम्प्यूटर आपरेटर पँचायत सहायक ,लेखाकार व अवर अबियन्त ,के पदों पर विभाग मे 9031 पदों पर निकाय चुनाव के उपरान्त आयुट सोर्सिंग के माध्यम से नियुक्तियां की जायेंगी । जिसके लिये विशेष सचिव पंचायती राज जितेन्द्र बहादुर सिंह ने पँचायत सहायक के 4926 कम्प्यूटर सहायक के 1642 ललेखाकार के 821 अवर अभियन्ता के 1642 की आउट सोर्सिंग के द्वारा भर्ती की निति बनाकर निदेशक पंचायती राज को भेज दी है जिस पर भर्ती से जुडी कार्यवाही निकाय चुनाव के बाद प्रारम्भ कर दी जायेगी ।
सरकार इन कर्मियों के लिये पर्याप्त ब्यवस्था उपलब्ध करायेगी । जिसके लिये बजट की ब्यवस्था की गयी है ।