माधोपुर में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए 25 फरवरी को होना है महापंचायत।
कमालपुर-चन्दौली।। क्षेत्र के माधोपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर 25 फरवरी को आयोजित महापंचायत की सफलता के लिए सैय्यदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू द्वारा विधानसभा के कमालपुर, बहेरी, जनौली, सिलौटा, रैथा, डबरीहा, मनिपट्टी, करजरा, एवती, बसगावा सहित दर्जन भर से ज्यादा गांव में समर्थकों जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से मिले। उन्होंने कहा कि माधोपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा उद्यान विभाग की भूमि पर रखे गए नीव को आगे बढ़ाने का काम करना है। उत्तर प्रदेश की सरकार इस क्षेत्र के युवाओं और ग्रामीणों को सुविधा से दूर रखना चाहती है, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्त्री अखिलेश यादव ने माधोपुर में मेडिकल कालेज निर्माण की आधार शिला लखनऊ से रखा और उसके निर्माण को सदन में 512 करोड़ का बजट भी दिया है। सरकार इस कार्य को रोकने का कुत्सित प्रयास कर रही है। इस के विरुद्ध 25 फरवरी को मेडिकल कालेज की भूमि पर महापंचायत बुलाई गई है जिसमें आप लोग ज्यादा से ज्यादा सख्या में पहुचकर कार्यकम को सफल बनावे और अपनी ताकत से प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार को बताए कि माधोपुर में मेडिकल कालेज बनेगा।
इस दौरान अखिलेश सिंह, मनोज यादव, नौशाद, अंगद यादव, सिंटू सिंह, सुनील यादव, दयाराम, सत्यपाल यादव,भोला, यादव, गुरुदयाल, नरेंदर यादव, पुनवासी सिंह सहित लोग मौजूद रहे।
Post a Comment