हरे भरे जंगलों को किया जा रहा है नष्टउर्जांचल टाईगर ब्यूरो कार्यालय जयंत(सुंदरम सिंह /राजेन्द्र चंद्र यादव की खास रिपोर्ट)
सिंगरौली(जयंत)।। मिली जानकारी के अनुसार नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के पास घने घने जंगलों के बीच बड़े पैमाने पर जंगलों को नष्ट करके लाल ईंटों का कारोबार किया जा रहा है लाल ईंटों के कारोबार के चक्कर में हरे भरे पेड़ों को नष्ट किया जा रहा है जंगलों को बर्बाद करके हजारों हजारों ईंटों को तैयार कराया जा रहा है जहां पर लाल ईंटों कारोबार चलाया जा रहा है दूसरी ओर महज कुछ ही दूरी पर केमिकल की फैक्ट्री भी संचालित है सी.एम पी.डीआई ओफिस के बगल के जगल मे जिसें निगाही जगल के नाम से भी जाना जाता है।
हरे भरे जंगलों को नष्ट करके लाल ईंटों का कारोबार करने वाले सभी कारोबारियों के नाम का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।
Post a Comment