धानापुर-चन्दौली।। कस्बा स्थित कैम्प कार्यालय पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व अटेवा की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष हैदर अली व अजय सिंह के नेतृत्व में रविवार को आहूत की गयी। बैठक में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी प्रश्न पत्र के एक सवाल में प्राथमिक शिक्षकों को कामचोर व निकम्मा बताए जाने पर रोष व्यक्त किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हैदर अली ने कहा कि ऐसे प्रश्न पत्र बनाने वाले शिक्षक के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा और इसके विरोध में जनपद के सभी परिषदीय शिक्षकों आगामी 26, 27व 28 फरवरी को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करें और जो शिक्षक बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे हैं वो भी काली पट्टी बांध कर कार्य करें। वहीं अटेवा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बांदा में अंग्रेजी प्रश्न पत्र के कोड संख्या 117/2 सांकेतांक 323 (सी ए) में पूछे गए सवाल में प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के कर्तव्य के प्रति कामचोरी का शिकायत पत्र जिलाधिकारी से लिखने को कहा गया है प्रश्न पत्र बनाने वाले शिक्षक ने परिषदीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों को अपमानित करते हुए छात्र-छात्राओं के मस्तिष्क में उनके विरुद्ध नकरात्मक विचार भरने की साजिश की है इस स्थिति को अटेवा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा वही अटेवा जिला मंत्री इम्तियाज़ खान ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे के डर से लाखों परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ दिए जो यह सिद्ध करता है कि माध्यमिक स्कूलों में पठन पाठन का स्तर क्या है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने कहा कि इस तरह की मानसिकता रखने वाले अध्यापक को तत्काल निलंबित करने के साथ ही डिबार कर देना चाहिए इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। बैठक में तय किया गया कि पेपर बनाने वाले ऐसे शिक्षक के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विजय बहादुर सिंह, इरफान अली, इम्तेयाज़ अहमद, फ़ैयाज़ अहमद, अशोक पाल, असगर अली, ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, जैद अहमद, विजयमल उपाध्याय, धीरेन्द्र सिंह, शमशेर सिंह, उमेश राम, फखरुद्दीन, अरविंद सिंह, नूर अख्तर, आरिफ जमाल, अवधेश राम, रामानंद उपाध्याय सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।