बैढ़न।।काली मंदिर रोड पर बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख सुरेन्द्र पटेल ने भागते हुए चोर को दौड़ाकर पकड़ा चोर को किया पुलिस के हवाले फुटपाथी ब्यापारी का रुपयों से भरा बैग लेकर भाग रहा था आरोपी।
हम अपने कुछ बजरंगी साथियों के साथ बाजार में खडें थे तभी अचानक से भागते हुए व्यक्ति पर हमारी नजर पड़ी तो हम भी उसके पीछे दौड़ पड़े और पकड़ लिया तब जाके मामला समझ मे आया।
सुरेंद्र पटेल जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल सिंगरौली