फाइनल मैच में मऊ की टीम विजयी रही, पूर्व विधायक मनोज सिंह ने पुरस्कार वितरित किया।
धानापुर-चन्दौली।। क्षेत्र के रायपुर गांव में बाबा वीर डम्हारी स्पोर्टिंग क्लब रायपुर के तत्वाधान में खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल रामगढ़ और मऊ के बीच खेला गया जो कि 2-2 गोल के साथ ड्रा रहा और फैसला टाइ ब्रेकर के द्वारा किया गया जिसमें मऊ की टीम 3-2 से विजयी रही। पूर्व विधायक मनोज सिंह ने विजेता और उप-विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल से युवाओं में अनुशासन और चरित्र निर्माण होता है। खेल में जीत और हार से ज्यादा महत्व प्रतिभाग करना है। जीत से जहाँ खिलाडियों को हौसला मिलता है तो हार से सिख मिलती है। उन्होंने ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि क्षेत्र के माधोपुर में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए भारी संख्या में महापंचायत में पहुंच कर इसे कामयाब बनाये।
इस दौरान प्रमुख रूप से मनोज उपाध्याय, रामधनी यादव, कमेटी अध्यक्ष अवधेश यादव, पूर्व प्रधान सोनू यादव, मंगल देव शर्मा, केदार यादव, आतिफ खान जिद्दी सहित गणमान्य लोग और दर्शक मौजूद रहे।