- नवागत आई जी उमेश जोगा का प्रथम सिंगरौली दौरा
- एसपी, एएसपी ,सीएसपी सहित थाना प्रभारियों को दिए दिशा-निर्देश
(कार्यालय उर्जांचल टाईगर विनोद सिंह)
बैढ़न ।।पुलिस के कार्य का लाभ जनता को मिलनी चाहिए, इसकी जिम्मेदारी हर पुलिस कर्मी की है, साथ ही जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करें। उक्ताशय का समझाइस सह निर्देश रीवा रेंज के नवागत आई जी उमेश जोगा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सिंगरौली पुलिस की समीक्षा बैठक में दिया। इस दौरान सिंगरौली एस पी विनीत जैन, ए एस पी सूर्यकान्त शर्मा, सी एस पी अनिल सोनकर के साथ टी आई मनीष त्रिपाठी, संतोष तिवारी,नरेंद्र रघुवंशी , दिनेश जाटव, अभिषेक सिंह परिहार सहित अन्य थानों के टी आई मौजूद रहे। आई जी श्री जोगा ने आगे समझाइस में कहा कि गावों में जाकर जनता से लगातार संवाद करें और प्रत्येक गांव से सूचना संकलन हेतु पुरूष/महिला वॉलिंटियर्स बनाये। आरोपी पर ठोस कार्यवाही कर फरियादी को संतुष्ट करें। बकौल आई जी श्री जोगा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में ज्यादा ध्यान देने के साथ सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों को ज्यादा से ज्यादा निराकृत करे व स्थानीय विवाद को सुलह समझौते से निपटाए , जरूरी होने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। बदमाशो में हो पुलिस का खौफ बैठक में आई जी ने सभी को निर्देश दिया कि आदतन अपराधियों के विरुद्ध धारा 110 सीपीसी की कार्यवाही करें। आगामी चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कर जेल भेजें । क्योंकि जब तक अपराधियों के मन मे पुलिस का खौफ नही होगा तब तक उनमे सुधार नही होगा। श्री जोगा ने होली व राम नवमी का त्योहार सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाने जनता का सहयोग लेकर काम करने की सलाह दी। महिला संबंधी अपराधों को तत्काल दर्ज करें तथा विवेचना कर निराकरण करें। चोरी के अपराधों का हर हाल में खुलासा करें संपत्ति जप्त कर फरियादी के सुपुर्द करवायें। अंत मे आई जी रीवा ने लंबित प्रकरणों की विधिवत समीक्षा की।
आईजी रीवा एसपी सिंगरौली निकले नक्सली क्षेत्रों के भ्रमण पर आईजी रीवा व सिंगरौली पुलिस अधीक्षक पहुंचे थाना लंघाडोल और थाना माडा नक्सली मोमेंट का लिया जायज़ा।