जमुई(बिहार)।। चकाई प्रखंड के चकाई बाजार स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी परिसर में चल रहे 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का समापन गुरुवार को हुआ।साथ ही भंडार का भी आयोजन किया गया जिसमे हजारों लोगों ने भाग लिया।इस मौके पर यज्ञस्थल पर स्थापित प्रतिमा का विषर्जन धूमधाम से किया गया।विषर्जन से पहले सभी प्रतिमा को ढ़ोल नगाड़े एवं बैंड बाजे के साथ ट्रैक्टर पर रखकर पूरे बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली गयीं तथा पूरे बाजार में घुमाया गया तथा नवा आहार में विसर्जन किया गया।इस मौके पर यज्ञ के दौरान पूरे 11 दिनों तक बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए समिति द्वारा सदस्यों को सम्मानित किया गया।
मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता,उपाध्यक्ष दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष शम्भू केशरी,सचिव गोपाल गुप्ता, एवं टुनटुन गुप्ता को कलम डायरी देकर सम्मानित किया गया।वही आयोजन समिति के नारायण गुप्ता,अनिल साह, संजय गुप्ता,मोहित कुमार,बजरंगी गुप्ता,संतोष केशरी सहित 42 सदस्यीय टीम को भी सम्मानित किया गया।