बिहार(स्टेट हेड- मुकेश कुमार)।।जमुई जिले के बरहट प्रखंड के पचेश्वरी गांव में शुक्रवार की रात 2 बजे करीब 100 की संख्या में आए नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि रात करीब 2:00 बजे जब सभी ग्रामीण पचेश्वरी स्कूल में सोए हुए थे, तभी लगभग 100 की संख्या में आए नक्सलियों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को टारगेट करते हुए उन्हें स्कूल से बाहर बुलाया। जब वह नहीं निकले तो नक्सली दरवाजे को तोड़ते हुए अंदर घुस गए, जहां उन्होंने एक युवक मदन कौड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद नक्सलियों ने मदन कौड़ा के दूसरे भाई प्रमोद कौड़ा के कमरे का दरवाजा यह कहकर खुलवाया कि कुछ नहीं करेंगे और दरवाजा खोलते ही उन्होंने प्रमोद की भी गोली मारकर हत्या कर दी। गनीमत रही कि इस दौरान मदन कौड़ा का तीसरा भाई रंजीत कौड़ा शौच के लिए बाहर गया हुआ था। जैसे ही उसने गांव में सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों को देखा वह वहां से भाग गया।बरहट पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है।स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की टीम नक्सलियों के सर्च ऑपरेशन में जुट गई है।