समस्तीपुर।। जिले के टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। उसपर जिला के विभिन्न थानों में 11 आपराधिक मामले चल रहा है। सभी मामले संवेदनशील है, उसके पास से 315 बोर का एक पिस्तौल, 4 गोली, 1 खोखा, दो मोबाइल, 1 इंडिगो कार बरामद किया गया है। उसका नाम शशि राय, पिता बालदेव राय, ग्राम रुपौली, थाना मुसरीघरारी का रहने वाला है। इस अपराधी को बथुआ बुजुर्ग चौर से पुलिस ने पिछा कर पकड़ा गया है। दूसरा एन एच 28 बंगरा थाना ने मुरादपुर में एक अपराधी को पकड़ा, जो किसी की हत्या करने आया हुआ था उसके पास से एक 7.65 mm पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, सात गोली , दो मैगजीन, तीन मोबाइल, 8 मोबाइल सिम, इसकी पहचान अजित कुमार पिता सत्येंद्र कुमार सिंह ग्राम चकअब्दुल्ला कादिर थाना बलिगांव जिला वैशाली बताया जाता है। आज प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान दीपक रंजन ने इसकी पुष्टि की।
जिले के टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने दबोचा
जिले के टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने दबोचा