शेखपुरा।।अरियरी प्रखण्ड के डीहा गांव की एक वृद्ध महिला की लाश जलाकर बाढ़ अनुमंडल के गंगा घाट से लौट रहे लोंगो का वाहन लालपुरा गांव के समीप खड्ड में पलटने से मृतका के पुत्र सहित 5 की मौत, 15 घायल।मिली जानकारी के मुताबिक
घायलों को बाढ़ और पटना के अस्पतालों में इलाज हेतु भेजा गया है।बताते चले कि डीहा गांव के गणेश मिस्त्री की माँ की मौत के बाद उनकी लाश को उमानाथ घाट, बाढ़ सभी लोग एक जीप पर सवार होकर गए थे। उधर रात्रि में लौटने के दौरान लालपुरा , बाढ़ के समीप एक टर्निंग पर वाहन तेज गति में रहने के कारण सड़क किनारे लगभग 35 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में मृतका के पुत्र सहित 5 लोगो की मौत हो गई।