फ़ैज़ाबाद (रौज़ागॉव)।। बैनामा का पुरवां रौज़ागॉव अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "इशानवी वेलफेयर सोसायटी" की तरफ से क्षेत्र की लड़कियों को बुला कर उनको सम्मानित किया गया और साथ ही सोसायटी के अध्यक्ष राहुल जायसवाल ने कहा कि, इस क्षेत्र की हर लड़कियां जागरूक हो बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत आज उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर यह घोषणा की जो लड़कियां कंप्यूटर पढ़ना चाहती है और उनके घर मे यह स्थिति नही है की वह कंप्यूटर पढ़ सके तो ऐसी लड़कियों को इशानवी वेलफेयर सोसायटी की तरफ से उनको मुफ्त में कंप्यूटर शिक्षा देंगे।
आगे प्रिंसिपल इशानवी वेलफेयर सोसायटी कंप्यूटर एडुकेशनल मधु मिश्रा ने कहा कि लड़कियां आत्म निर्भर बने इसके साथ वह अपना सम्मान करें आज जिस तरह से देश भर मे लड़कियों को गलत निगाह से देखा जाता मैं उन लोगों को बताना चाहूँगी की अब लड़कियां आगे बढ़ रही है और पढ़ रही वह लड़को की बराबरी कर रही आज हर जगह लड़को से किसी भी काम मे कम नही है। इस मौके पर क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।