मोतिहारी(बिहार)।।जिले के ढाका प्रखंड के बड़हरवासीवन पंचायत के वार्ड सदस्य रितेश रंजन उर्फ ज्ञानी पर कुछ लोगो ने जानलेवा हमला किया।सदस्य ने ढाका थाना में दिये आवेदन में कहा है कि हथियार से लैस बीस-पच्चीस की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।हमले में घायल वार्ड सदस्य का मोतिहारी में ईलाज किया जा रहा है।बताया जाता है कि यह हमला दवा दुकान पर दवा खरीदने के दौरान ढाका शहर के पचपकरी रोड में हुई।इस घटना में ढाका पुलिस ने छः नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरु की है।
मोतिहारी में पूर्व प्रखंड प्रमुख की गोली मारकर हत्या
मोतिहारी(बिहार)।। सोमवार को जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड के पूर्व प्रमुख देवेंद्र सिंह की अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी।मिली जानकारी के अनुसार वह नेपाल से अपने गांव थरबिटिया आ रहे थे।बताया जाता है कि बैरगनिया थाना के पनटकी पुल के पास पहले से घात लगाए अपराधियो ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर पूर्व प्रखंड प्रमुख के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मोतिहारी में पूर्व प्रखंड प्रमुख की गोली मारकर हत्या
मोतिहारी(बिहार)।। सोमवार को जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड के पूर्व प्रमुख देवेंद्र सिंह की अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी।मिली जानकारी के अनुसार वह नेपाल से अपने गांव थरबिटिया आ रहे थे।बताया जाता है कि बैरगनिया थाना के पनटकी पुल के पास पहले से घात लगाए अपराधियो ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर पूर्व प्रखंड प्रमुख के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।