पूर्णिया(बिहार)।। पूर्णिया में इन दिनों अपराधियों का हौसला काफी बढ़ गया है।आज अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी।यह घटना अमौर थाना के सहनगांव की है।मृत शिक्षक मो.इकबाल जलालगढ थाना के जमरा गांव का निवासी था, बताया जाता है कि आज वह जलालगढ़ से अपने स्कूल प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर जा रहा था।सुनसान पाकर रास्ते में ही अपराधियों ने गोली मारकर शिक्षक की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही अमौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है।अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पूर्णिया में शिक्षक की गोली मार कर हत्या
पूर्णिया में शिक्षक की गोली मार कर हत्या