- केद्रीय कर्मशाला सी.डब्ल्यू.एस के मनोरंजन क्लब मे हुआ आयोजन।
- हजारों कि संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग रहे शामिल।
उर्जांचल टाईगर।।सिंगरौली(विनोद सिंह/सुन्दरम सिंह) जयंत।। सरना समिति की ओर से सरहुल पूजा महोत्सव सी.डब्ल्यू.एस के मनोरंजन क्लब मे धुमधाम के साथ मनाया गया जिसमें भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने माँ सरना का धूमधाम के साथ पूजन किया साथ सिंगरौली जिले के आदिवासी समुदाय के भगवान श्री विर्सामुडा के फोटो पर फूल माला अर्पण किया।
बैढन से आऐ बुधराम एवं उनकी पूरी टीम ने प्रसाद वितरण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री एम.आर मुडा, बुधराम उरांव, कार्तिक, भगत, राजु कालिडी, अशोक मुडा, कपिल पहन सू्रेभ प्रधान, गिरवा भगत अनिल प्रधान, प्रदीप जगरनाथ, राकेश, ललित प्रदीप, राकेश, जगरनाथ सुनिल, महलिप, आशीष दिलेन्दर मुडा, विशेष रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम में राज किशन बस्ती से आऐ राजु, लक्ष्मी, पुष्पा के द्वारा भजन कीर्तन कि प्रस्तुति दी गई।
Post a Comment