रांची(स्टेट हेड- मुकेश कुमार)।। कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले सैनिकों में शहीदों में एक झारखण्ड के राँची जिला के मांडर के बुड़ाखुखरा गांव का शहीद रंजीत खलखो का भी नाम शामिल हो गया है।शहीद के घर में परिजनों को जानकारी मिलते ही परिजनों और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।बताया जा रहा है उसकी मां को अभी जानकारी नही दिया गया है।बताया जाता है कि रंजीत खलखो दो भाई और तीन बहनो में सबसे बड़ा रंजीत खलखो ही था।छोटा भाई घर पर ही रहता है और तीन बहनें है।रंजीत खलखो के पिता भी फ़ौज में थे रिटायर्ड हो गए थे।उनकी कुछ दिन पहले ही मौत हो गई थी। सूचना है शहीद का पार्थिव शरीर कल 2 बजे तक पहुंचने की संभावना है।
झारखंड का लाल सैनिक रंजीत खलको कश्मीर में आतंकवादी हमले में हुआ शहीद
झारखंड का लाल सैनिक रंजीत खलको कश्मीर में आतंकवादी हमले में हुआ शहीद