पूर्णिया(बिहार)।। जिले के मधुबनी टीओपी स्थित डीएवी चौक अंतर्गत कौशिक नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा दहशत फैलाने की नियत से गोली चलाई गई।गोली चतुर मोहन ठाकुर पर चलाई गई हलांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नही हुआ लेकिन जब इसका विरोध किया गया तो अपराधी और पीड़ित के बीच मारपीट भी हुई।इसी बीच गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगने लगा और अपराधी भागने लगे।इसी बीच भीड़ ने एक अपराधी को पकड़ लिया।पकड़े गए अपराधी विक्रम सिंह है जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।चतुर मोहन ठाकुर ने बताया कि इस घटना में राहुल कुमार, मनीष उर्फ राजीव ठाकुर, मनीष कुमार और मोनू कुमार संलिप्त है।स्थानीय रोहित ठाकुर ने कहा कि कई लोगों को पहले भी धमकी दिया जा चुका है और दहशत फैलाने की बात कर चुका है दो दिन पहले भी इस इलाके में गोली चली थी और इन लोगों के द्वारा कहा गया था कि रोहित ठाकुर को भी मार देंगे। स्थानीय लोगो की माने तो ये लोग लगातार मोहल्ले में अवैध हथियार लेकर घूमता है।पीड़ित पक्ष की माने तो विक्रम सिंह पहले भी एक घटना में जेल चुका है और बेल पर बाहर निकल कर इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहा है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुच कर पकडे गये अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बाबत पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी से मिलकर इलाके में हो रही घटना की पूरी जानकारी दी और मंगलवार को होने वाली घटना की बाबत भी बताया। घटना के बाद स्थानीय लोगो में दहशत है और पुलिस से मुहल्ले में गस्ती बढ़ाने की मांग की है।
दहशत फैलाने की नियत से चलाई गई गोली
दहशत फैलाने की नियत से चलाई गई गोली