उर्जांचल टाईगर न्यूज़ सिंगरौली (विनोद सिंह/सुंदरम सिंह)
जयंत चौकी के प्रधान आरक्षक अजित सिंह के टीम ने किया गिरफ्तार।
सिंगरौली।। सिंगरौली अपराध क्रमांक 37/18 धारा 399, 400, 402 फरार आरोपी शिव प्रसाद केवट बीरपन को जयंत चौकी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अनपरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई मे जयंत चौकी से प्रधान आरक्षक एच सी 152 अजीत सिंह सीटी 602 प्रकाश सीटी प्रदीप सीटी 11 राम दरस सीटी 642 नीरज रहे शामिल।