उर्जांचल टाईगर कार्यालय जयंत(विनोद सिंह/सुंदरम सिंह)
उर्जांचल टाईगर।।सिंगरौली ।। कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत रजबांध गांव में पहुंची पुलिस टीम को भारी मात्रा में महुआ की कच्ची शराब बरामद हुई है।
उर्जांचल टाईगर।।सिंगरौली ।। कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत रजबांध गांव में पहुंची पुलिस टीम को भारी मात्रा में महुआ की कच्ची शराब बरामद हुई है।
पुलिस कप्तान विनीत जैन के निर्देश पर कच्ची शराब बनाने बेचने वालों के विरुद्ध जारी कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है ।
उपनिरीक्षक आर.के वर्मा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी गुलाब के पुत्र स्वर्गीय केवल केवट 42 वर्ष के कब्जे से 60 लीटर शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34,2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक उत्तम सिंह, पुरुषोत्तम पाठक, आरक्षक संपत सिंह, भारत पचाया दिलीप धाकड़ की भूमिका उल्लेखनीय रही।