दरभंगा(बिहार)।।ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन जिला परिषद् सदस्यों की बैठक जिला अध्यक्ष शशि रंजन की अध्यक्षता में लालबाग स्थित संगठन के प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला सचिव शरद कुमार सिंह के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि 23 मार्च को छात्रसंघ कार्यालय से छात्रों का जत्था शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय टावर चौक के निकटवर्ती भगत सिंह चौक स्थित शहीद-ए-आजम के स्मारक पर माल्यार्पण करने हेतु जाएगी। साथ ही बैठक में संगठन को मजबूत करने हेतु हर एक कॉलेज में सघन सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
बैठक में संगठन के विश्वविद्यालय सचिव मृत्युंजय मृणाल,उपाध्यक्ष चंद्रभूषण झा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार झा,पूर्व छात्र नेता रोशन कुमार झा,शंकर सिंह, जिला सह-सचिव अभिलाष कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अवनीश कुमार, राहुल राज संगठन के पूर्व जिला संयोजक रोशन कुमार इत्यादि मौजूद थे।