बिहार(स्टेट हेड-मुकेश कुमार)।। सूबे बिहार के मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक,आशीष भारती के द्वारा समर्पित प्रस्ताव के आधार पर खड़गपुर अनुमंडल के टेटियाबम्बर थाना का कार्यालय भवन तथा आवासीय भवन हेतु प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय द्वारा ग्रेड 2 थाना भवन,2US आवास,4 LSआवास एवं 30 सिपाही के बैरक का प्रपोजल गृह विभाग को भेजा गया है।उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही गृह(पुलिस) महकमे द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया जायगा।जिसके उपरांत बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा भवन निर्माण की विधिवत प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।इस कार्रवाई के बाद टेटियाबम्बर थाना का अपना नया मॉडल थाना भवन होगा।जिससे यहां पदस्थापित पुलिसकर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने में आवास,बैरक,शौचालय, स्नानगृह जैसी समस्याओं में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं होगी।
मुंगेर में टेटियाबम्बर थाना का नया भवन बनेगा-आशीष भारती
मुंगेर में टेटियाबम्बर थाना का नया भवन बनेगा-आशीष भारती