मुगलसराय/चहनियां (चन्दौली)।।नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. तारा सिंह का ह्रदयाघात से सोमवार की प्रात: वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में निधन हो गया वो लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। डा. सिंह के निधन की जानकारी होते ही नगर स्थित इस्टर्न बाजार व उनके पैत्रिक निवास जनपद के चहनियां ब्लाक स्थित डेरवाँ गाँव मे लोगों की भीड़ जुटने लगी। डा. सिंह का पार्थिव शरीर लगभग साढ़े दस बजे उनके पैत्रिक निवास पहुँचा, जहाँ नगर के गणमान्य लोगों सहित चिकित्सकों ने डा. सिंह का अंतिम दर्शन कर उन्हे श्रद्धाँजलि अर्पित किया। लगभग दो बजे के आसपास डेरवाँ स्थित गंगा घाट पर उनके पार्थिव शरीर को अग्नि को समर्पित किया गया। बताया जाता है कि डा. तारा सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों से वाराणसी के एक निजी अस्पताल मे भर्ती थे जहाँ इलाज के दौरान उनका निधन हुआ। मुखाग्नि उनके बड़े सुपुत्र कुमार संजय ने दी।
उक्त अवसर पर परिजनों, ग्रामीण व नगर के सम्मानित सैकड़ो नागरिकों सहित पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, डा. के एन सिंह, डा. राजीव, डा. मृत्युंजय, तारकेश्वर सिंह, अखिलेश सिंह, विकास शर्मा, आशीष सिंह, आलोक सिंह, उमेश दूबे आदि मौजूद रहे।