वाराणसी।।थाना सिगरा प्रभारी श्री सतीश कुमार सिंह ने बताया कि 18.03.18 को अजय कुमार वर्मा निवासी महमूरगंज के घर पर खड़ी कार का सीसा तोड़ कर उसमें रख्खा 73 हजार का सिक्का चुरा ले गया था जिसके लिए टीम तैयार कर वर्कआउट कराया।
गिरफ्तारी
दिनाँक 23.03.18 को तीन चोरो की गिरफ्तारी हुई हैं जिनसे 22 हजार सिक्कों की बरामदगी हुआ है साथ ही एक अदद कट्टा 12 बोर मय कारतूस भी बरामद किया है।
अभियुक्तों का नाम
तीन की गिरफ्तारी हो गया है बाकी एक फरार हैं।
1- धर्मेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र स्व0 पप्पू बिन्द जुड़िया गली महमूरगंज
2- कन्हैया सोनकर पुत्र कल्लन सोनकर गोविन्द नगर शिवपुरवा
3- दीपक सोनकर पुत्र हीरा सोनकर जुड़िया गली महमूरगंज
4- आकाश राव फरार
टीम के सदस्यों का नाम
1- निरीक्षक श्री महेन्द्र राम प्रजापति
2- उ0नि0 श्री मिथिलेश कुमार तिवारी
3- उ0नि0 श्री अरुण कुमार सिंह
4- का0 रमेश पाण्डेय
5- का0 राजेन्द्र सिंह
6- का0 गिरीश पाण्डेय