चन्दौली।। बुधवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला अध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह से मिला। जिला अध्यक्ष हैदर अली ने शिक्षकों के प्रतिकर अवकाश के सम्बंध में वार्ता की उन्होंने कहा जो अध्यापक छुट्टी के दिनों में राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे पल्स पोलियो, मतदाता सूची पुनरीक्षण (पदाभिहित) में प्रतिभाग करते हैं उनको उसी माह में एक दिन का अवकाश देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चयन वेतनमान व प्रोन्नत वेतनमान की मांग की। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक देते हुए मांग किया कि शिक्षकों की इन समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करें अन्यथा की स्थिति में हम लोग आंदोलित होंगे इसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री फाफा भारती, अटेवा जिला अध्यक्ष अजय सिंह, इम्तियाज खान, राम जी, विजय बहादुर सिंह, हर्षवर्धन सिंह, संतोष सिंह, अनिल सिंह, फ़ैयाज़ अहमद, राजेश सिंह, महेंद्र मौर्य, शिवनारायण दुबे, अब्दुल अहद खान, राजकुमार जायसवाल, जयगोविंद सिंह, देवेंद्र प्रताप, चन्द्र प्रकाश गांधी, दिनेश मौर्या, केशरीनंदन, विजयी प्रसाद, जय प्रकाश मिश्रा, देवेंद्र हिमांशु तिवारी, अवधेश सिंह, अरविंद, फखरुद्दीन, कांता द्विवेदी, श्रीकांत, प्रभुनारायण सहित कई अध्यापक उपस्थित रहे ।
शिक्षक समस्याओं के लिए बी.एस.ए. को सौंपा ज्ञापन
शिक्षक समस्याओं के लिए बी.एस.ए. को सौंपा ज्ञापन