दीनदयाल अन्त्योदय रसोइ योजना में आने लगी भ्रष्टाचार कि गंध
अनुज प्रताप सिंह व सुंदरम सिंह की खास रिपोर्ट
उर्जांचल टाईगर ब्यूरो कार्यालय जयंत।। बैढन मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की सबसे महत्वपूर्ण योजना दीनदयाल अन्त्योदय रसोई में पांच रुपये में कच्ची खिचड़ी बाटी जा रही है, जिस खिचड़ी को देख कर पशु पक्षी तक नही खाना चाहेगे रसोई संचालक गरीबों के साथ कर रहे है मजाक बोर्ड पर लिखवा रखें है पांच रुपये में भर पेट पौस्टिक भोजन मगर लोगों को खिलाया जा रहा है कच्चा भोजन।
आप खुद देखे कि कितना पौष्टिक होगा यह खिचड़ी
नही दे पा रहे है पौस्टिक भोजन अन्त्योदय रसोई में
क्यो नही दिया जा रहा है अच्छा पौस्टिक भोजन कही अपने जुगाड़ में तो नही है रसोई को चलाने वाले लोग। धीरे धीरे से भ्रष्टाचार का रूप दिखने लगा।