पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
उर्जांचल टाईगर।।सिंगरौली(विनोद सिंह/सुन्दरम सिंह)
बैढऩ।। सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव से बहला-फुसलाकर अपहृत कर राजस्थान ले जाई गई किशोरियों को पुलिस ने काफी मशक्कत जद्दोजहद के बाद बरामद कर लिया वही आरोपियों को भी धर दबोचा है पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्य कान्त शर्मा कि कड़ी निगरानी देखरेख में चली कार्यवाही में अपहृत बालिका नंदकली एवं सुनीता "काल्पनिक" को सिंगरौली पुलिस सकुशल वापस ले आई है।
वहीं इस अपहरण में शामिल शोभन सिंह जोधमल कालूलाल सीमा एवं विनोद को भी गिरफ्त में लेकर धारा 363, 366, 376,370,372,373,342,34, 4/6 पास्को एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है ।
इस मामले में लड़कियों के खरीदने बेचने कि बातें सामने आई हैं।
कार्यवाही में यह रहे शामिल।
थाना प्रभारी अभिषेक सिंह एएसआई जेपी वर्मा, प्र०आ० बृहस्पत पटेल, धर्मेंद्र, अनिल व महिला आरक्षक रानू परतेती राजकुमारी की भूमिका उल्लेखनीय रही।