जमुई(बिहार)।। हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमुई द्वारा पथ संचलन में सैंकड़ों स्वयंसेवक पुरे गणवेश में उच्च विद्यालय जमुई बाजार मैदान से कतारबद्ध होकर बोधवन तालाब से पुरानी कालीमंदिर,पुरानीबाज़ार,भूखड़ मुहल्ला,थाना चौक,महराजगंज गांधी पार्क हॉस्पिटल रोड महिसौड़ी चौक होते हुए जय शगुन वाटिका भवन में ध्वज प्रणाम व प्रार्थना के उपरांत समाप्त हो गया।उक्त पथ संचलन में जिला प्रचारक राणा प्रताप,कुंजबिहारी बंका, प्रभात भगत,भाजपा से वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वयंसेवक बिकास प्रसाद सिंह,नरेंद्र सिंह,मुरारी झा,अजित साह,सोनेलाल पासवान,ठाकुर दुगडुग सिंह,विवेक सिन्हा,नीरज साह,शुभम कुमार मंडल,बजरंग दल से कुंदन यादव विहिप से सूरज कुमार साह,भोली जी, धंनजय कुमार,निरंजन सिंह, शैलेश कुमार सिंह,निहाल वर्मा,कुंदन यादव,नवीन यादव,अंकित केसरी,कल्लू सिंह,राहुल भवेश सहित सैंकड़ो स्वयंसेवको ने भाग लिया और पूरे शहर में भारत माता की जय के नारे के साथ गुंजायमान रहा।
भारत माता की जयकारा से गुंजायमान रहा जमूई
भारत माता की जयकारा से गुंजायमान रहा जमूई
Post a Comment