सूरत।। भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुब्रमणियम स्वामी ने शनिवार को सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही, उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कालेधन को भारत वापस लाने की मंशा पर भी प्रश्न खड़ा किया।
पत्रिका की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वामी ने सोनिया गांधी और स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर जमकर तंज कसे। सूरत के वीर नरमद दक्षिण गुजरात विश्वविद्याल में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए स्वामी ने कहा कि वे कभी सावरकर से जुड़े कार्यक्रमों में नहीं जाते क्योंकि वे बुद्धू थे। सावरकर की नासमझी के कारण जवाहर लाल नेहरु को सर्वाधिक फायदा हुआ जो एकदम एंटी हिंदू थे।
इसके बाद स्वामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि कालेधन के मामले में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई बार उपाय बताए कि वह राशि कैसे भारत आएगी। लेकिन, वित्त मंत्रालय पहुंचते ही मेरा पत्र रद्दी में डाल दिया गया। इसकी वजह मंत्रालय में मौजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली का घमंडी होना है।