वाराणसी।।पद्मश्री के पास घसियारी टोला स्थित डा.भीमराव रामजी अम्बेडकर के प्रतिमा के पास उनकी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के आम जनता ने बढ़ चढ़ के स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया, जिसमे लगभग 400 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। इस अवसर पर राज्य के विधि एवं न्याय राज्य मंत्री डा.नीलकण्ठ तिवारी जी ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निःशुल्क स्वास्थय शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि आइये संकल्प लें कि कम से कम एक परिवार को गोद लें जो विकास की दौड़ में कहीँ पीछे छूट गया हैऔर उसे मुख्यधारा में अग्रणी करें। इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मधुमेह, रक्तचाप, बाल रोग, स्त्रीरोग, हड्डी रोग आदि की जाँच की गई एवं टीकाकरण और दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.वीरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक मिश्रा, भरत जी सुरेश कश्यप, राजेश सिंह, अजय वर्मा, सुबोध त्रिपाठी आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अक्षयवर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मोहित केजरीवाल एवं देवेश वर्मा ने किया।