उर्जांचल टाईगर।।(विनोद सिंह/सुन्दरम सिंह)
सिंगरौली।।आज से लगभग एक महीने पूर्व कलेक्टर कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान रिलायंस कंपनी से विस्थापित कई बैगा परिवारों की समस्याओ को लेकर कलेक्टर के टेबल पर चूड़ी भेंट करने वाली युवती अन्नू पटेल जो लगभग महीने भर से फरार चल रही थी जिसकों गम्भीरतापूर्वक लेते हुये जिला पुलिस अधीक्षक- विनीत जैन के दिशा - निर्देशन में स्थानांतरित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- सूर्यकांत शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक - अनिल सोनकर के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक- मनीष त्रिपाठी के द्वारा गठित टीम में शामिल महिला पीएसआई- प्रियंका मिश्रा, एसआई- अभिषेक पाण्डेय, एएसआई- बालेन्द्र शेखर, प्रधान आरक्षक- पिंटू राय ने अपराध क्र. 132/18 - 384, 385, आईपीसी एवं 3 (1) (V) एससी-एसटी एक्ट के तहत दूसरा- मामला अपराध क्र. 134/18 - 353, 332, 186, 323, 294 आईपीसी एवं 3 (2)(V) क एसटी/एससी एक्ट के तहत फरार चल रहे युवती- अन्नू पटेल को गिरफ्तार किया गया।