वाराणसी।।ग्राम स्वराज अभियान के तहत ऊर्जा-दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उन्नत ज्योति बाय आफोर्डेबल एलर्इडी फॅांर ऑल’(उजाला) कार्यक्रम के अन्तर्गत एल0र्इ0डी0 वितरण वैन को हरी झण्डी दिखाकर राज्य मंत्री, मा0 श्री नीलकंठ तिवारी जी, ने रवाना किया।
आज दिनांक 14 अप्रैल,2018 [शनिवार] सांयकाल 5:30 बजे कार्यालय मुख्य अभियन्ता (वितरण), वाराणसी क्षेत्र, पूर्वान्चल विद्युत वितराण निगम लि0, हार्इडिल कालोनी, भिखारीपुर, विद्युत नगर, वाराणसी के परिसर में ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ के अन्तर्गत राज्य मंत्री, मा0 श्री नीलकंठ तिवारी जी, विधि न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा एल0र्इ0डी0 वितरण वैन को हरी झण्डी दिखाकर वाराणसी जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो के लिए रवाना किया। इस उद्घाटन अवसर पर सर्वश्री योगेश्वर राम मिश्रा, जिलाधिकारी, वाराणसी, ए0के0 श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता (वितरण), वाराणसी क्षेत्र एवं तरूण तायल, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (र्इर्इएसएल) सहित अन्य गणमान्य नागरिक व कर्इ अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत बड़ी संख्या में 16000 भारतीय गॉवों के कम आय वाले परिवार के लोगो को ‘उन्नत ज्योति बाय आफोर्डेबल एलर्इडी फॅांर ऑल’(उजाला) कार्यक्रम के तहत 50 रूपये के विशेष मूल्य पर उपभोक्ता एलर्इडी बल्ब खरीद सकते है। जिसकी गारंटी 3वर्ष होगी। जिनका खुले बाजार मे लगभग मूल्य 150 के करीब हैं और गारंटी 1वर्ष होती हैं। ये एलर्इडी बल्ब इनके घरों को पुराने बल्बों (इंकेडेसेंट) की तुलना में ये एल0र्इ0डी0 बल्ब ऊर्जा दक्ष कम लागत, प्रभावी प्रकाश से रौशन करेगा।
इस कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए वाराणसी जिले के हमिरापुर व विधुआ गॉवों में बल्ब वितरित किए जाएंगे।
ये वैन वाराणसी जनपद के हमिरापुर व विधुआ गॉवों से गुजरेगी, जहॉ ऊर्जा-दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ एलर्इडी बल्ब भी वितरित करेगी। एलर्इडी बल्बों के वितरण की अवधि के दौरान एलर्इडी बल्बों के सभी बक्सों पर ग्राम स्वराज अभियान का लोगो होगा।

भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गर्इ ‘उजाला योजना’ आवासीय स्तर पर ऊर्जा-दक्ष एलर्इडी प्रकाश व्यवस्था के उपयोग में वृद्वि करके ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देती है। एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (र्इर्इएसएल) ने उजाला कार्यक्रम को लागू करते हुए घरेलू उपभोक्ताओ को 29 करोड़ से अधिक बेहतर गुणवत्ता वाले एलर्इडी बल्ब वितरित किए है, जिससे पुराने (इंकेडेसेंट) बल्बों की तुलना में 90 प्रतिशत तक की ऊर्जा बचत कर पाने में सफल हुए है।
यह जानकारी श्री राकेश सिन्हा प्रवक्ता प्रबन्ध निदेशक पूर्वान्चल विद्युत वितराण निगम लि0,वाराणसी ने दिया।