कोतवाली बैढ़न की कार्रवाई
उर्जांचल टाईगर सिंगरौली ब्यूरो कार्यालय जयंत(विनोद सिंह/सुन्दरम सिंह)
बैढ़न।। बैढ़न कोतवाली क्षेत्र में गांजा तस्करी करने वाले चार कारोबारियों को पुलिस ने घेराबंदी कर माल सहित धर दबोचा है पुलिस कप्तान विनीत जैन एवं एडिशनल एसपी प्रदीप संडे के मार्गदर्शन में नगर कोतवाल मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में पुलिस टीम ने कारोबारियों जमुआ निवासी राधे साहू पिता हरकेस्वर एवं तीन महिला कारोबारी महिलाओं के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान किया जहां से है चारों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गांजा कारोबारियों ने अब बुजुर्ग एवं विकलांग महिलाओं को अपना गुर्गा बनाकर उपयोग करने लगे हैं। जिससे पुलिस को कार्यवाही करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस कार्यवाही में एस आई उदय कटिहार, प्रियंका मिश्रा, आर के वर्मा, अबूसमन खान मामू प्र0 आ0संतोष चंदेल,अरर्विन्द द्विवेदी, पिंटू राय, संजय सिंह परिहार, श्याम सुंदर वैश्य, जितेंद्र सेंगर, दीपक शिवहरे एवं महिला आरक्षण शकुंतला यादव कि भूमिका महत्वपूर्ण रही