चहनियां-चन्दौली।।क्षेत्र के भलेहटा गाव में बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी विजय जायसवाल व ADO पंचायत राम अवध यादव के नेतृत्व में गाँव को खुले में शौच मुक्त करने की सरकार के मंशा के अनुसार स्वच्छता रैली निकाली गयी। इस दौरान द्वय अधिकारियों ने घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
कई घरों में शौचालय बनवाने के लिए गढ्ढो को खोदकर उद्घाटन भी किया।गाव में भ्रमण के दौरान गलीयो में गन्दगी दे विडीयो सफाई कर्मियों पर विफर गये व तुरंत साफ करने के निर्देश दिए।प्रधान बेदी यादव को कार्य योजना बनाकर नारी बनाने के निर्देश दिए इस दौरान अधिकारियों ने कहाँ हर सप्ताह गाव का चयन कर युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर शौचालय बनावाकर गाव को शौचमुक्तकिया जायेगा। इस दौरान धर्मेन्द्र सिंह हवलदार यादव सत्येन्दर सिंह दीपेश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अजय गुप्ता