
राज्य खाद्य निगम कर्मचारी संघ का 17 वां महाधिवेशन 26 और 27 मई को पटना में होगा। संघ के अध्यक्ष चंद्रिका गोस्वामी और महासचिव अजय कुमार दास ने बताया कि महाधिवेशन का उद्घाटन खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव को बुलाया गया है। विशिष्ठ अतिथि एसएफसी के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार रहेंगे। 27 मई को महाधिवेशन का खुला सत्र होगा। इसमें संघ के नए पदाधिकारियों का चुनाव होगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें