किया महापुरुष एवं स्वतंत्रता सेनानीयों के प्रतीमा एवं प्रतीमा स्थल की सफाई
अर्जुन अरनव
जमुई।।सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुरे देश भर में देश के महापुरुष एवं स्वतंत्रता सेनानीयों के प्रतीमा एवं प्रतीमा स्थल तथा आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के खैरा प्रखण्ड के मांगोबन्दर बाज़ार स्थित स्वतंत्रता सेनानी जगदीश लोहार के प्रतीमा स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तथा मुंगेर जिला प्रभारी प्रकाश कुमार भगत उपस्थित थे ।
इस अवसर पर श्री भगत ने सबसे पहले प्रतीमा स्थल पर माल्यार्पण कर उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जगदीश लोहार मांगोबन्दर जैसे छोटे गाँव में रहते हुए भारत की आजादी के लिए तत्कालीन जमुई अनुमण्डल में पहले ऐसे ब्यक्ति थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में शामिल हो गए ।जबकि वो काफी सुखी सम्पन्न परिवार से आते थे ,चाहते तो आराम से सपरिवार जीवन- वसर कर सकते थे ।श्री भगत ने आगे बताया कि स्वतंत्रता सेनानी जगदीश लोहार ने अंग्रेजो को नाको चने चवा दिये थे।परेशान होकर अंग्रेजो ने उनपर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था ।उनके घर का कुर्की - जप्ती कर लिया गया जिसमें छत्तीस जोडे बैल सहित एक लाख वेरानवे हजार की संपत्ति का अनुमान लगाया गया था ।इसके बावजूद उन्होने आजादी के लिए जंगल और झाड में रहकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई जारी रखा।
प्रकाश भगत ने आगे कहा कि आजादी के बाद भारत के प्रधानमंत्री मंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा उन्हे ताम्र -पत्र देकर सम्मानित भी किया गया था ।इस मौके पर अनिल विश्वकर्मा, गोपाल गुप्ता, जयंत कुमार चौधरी, पिन्टु गुप्ता, अमरजीत भगत, विवेक विश्वकर्मा, छोटी सिंह, कन्हैया कुमार, रूपेश कुमार, मंटू विश्वकर्मा, पंकज भगत, अरबिन्द शर्मा, ज्ञानी विश्वकर्मा ,महामंत्री अजय पासवान ,पवन केशरी, दिलीप पंडित सहित कई अन्य लोग भी शामिल थे ।इसके पुर्व श्री भगत ने कचहरी चौक जमुई में बावा साहेब भीम राव अंम्बेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया ।