वाराणसी।।दिनांक 19 मर्इ, 2018 को श्री अतुल निगम, प्रबन्ध निदेशक, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम द्वारा पूर्वान्चल के 21 जनपदो के समस्त अधिशासी अभियन्ता(कार्यशाला) व अधीक्षण अभियन्ता(कार्यशाला) की निर्धारित समय सीमा के अन्दर खराब ट्रांसफार्मरो को बदलना, ट्रांसफार्मरो के जलने में कमी लाने इत्यादि पर पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि0, मुख्यालय, हार्इडिल कालोनी,वाराणसी के सभागार मे समीक्षा की गयी, जिसमे प्रबन्ध निदेशक ने निम्न निर्देश दिये।
(1) क्षतिग्रस्त परिवर्तको को शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रो में 48 घण्टे के अन्दर व शहर के अन्दर 24 घण्टे के अन्दर अवश्य बदला जाये।
(2) वाराणसी व इलाहाबाद में ट्रांसफार्मरो के अधिक जलने से प्रबन्ध निदेशक ने इलाहाबाद व वाराणसी के अधिशासी अभियन्ताओ से अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी माह में बचे हुए शेष दिनो में कोर्इ ट्रांसफार्मर न जले इसके लिए उन्होने निर्देश दिये तथा यह भी कहा कि यदि इसमे किसी प्रकार की लापरवाही की गयी तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
(3) प्रबन्ध निदेशक ने उपस्थित कार्यशाला के सभी अधिशासी अभियन्ताओ से कहा कि ट्रांसफार्मर जलने से विभाग की छवि धूमिल होती है इसलिए पिछले वर्ष की अपेक्षा किसी भी परिस्थति में परिवर्तक क्षतिग्रस्त नही होने चाहिए तथा यदि परिवर्तको के क्षतिग्रस्त होने में वितरण क्षेत्र की कोर्इ जिम्मेदारी है तो इसकी सूचना सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता(वितरण) को दे तथा अधिशासी अभियन्ता द्वारा ध्यान न दिये जाने पर इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियो को अवश्य दे। अत: क्षतिग्रस्त परितर्वको को बदलने में किये गये लापरवाही की पुनरावृत्ति इस वर्ष नहीं होनी चाहिए विशेषकर इलाहाबाद व वाराणसी क्षेत्र में।
(4) गर्मी के दृष्टिगत रखते हुए वर्कशाप बंद करने के पहले सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता का दायित्व होगा कि ओवन इत्यादि चेक कर ले कि पावर कट हो गया है एवं कोशिश करे कि सभी वर्कशाप में कटआउट बाहर लगे जिससे अभी मिर्जापुर में हुए अग्निकांड की पुनरावृत्ति न हो सके, कार्यशाला पूरी क्षमता के साथ चलाये।
(5) मरम्मतशुदा परिवर्तक निर्गत करने से पूर्व सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ता यह सुनिश्चित करें कि परिवर्तक की रिपेयरिंग गुणवत्ता पूर्वक व मानक के अनुरूप टेस्टिग के बिना परिवर्तक निर्गत न किये जायें।
(6) परिवर्तक तेल की रिकवरी कम से कम 80 प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
(7) सभी अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता अपने मुख्यालय में रहेगें मुख्यालय छोड़ने से पहले अपने सम्बन्धित उच्चाधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक है।
बैठक में प्रमुखरुप से अनिल कोहली, निदेशक (कार्मिक),ए0आर0 वर्मा (स्टाफ अधिकारी), अनिल वर्मा, मुख्य अभियन्ता (आर्इ0पी0डी0एस0), विकास कपूऱ, अधीक्षण अभियन्ता (कार्यशाला), बी0डी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता (कार्यशाला-वाराणसी), मनोज कुमार यादव, अधिशासी अभियन्ता (कार्यशाला-मिर्जापुर), एम0के0 गौड़, अधिशासी अभियन्ता (कार्यशाला-गोरखपुर), रविशंकर गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता (कार्यशाला-बस्ती), जय शंकर राय, अधिशासी अभियन्ता (कार्यशाला-इलाहाबाद), ए0के0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता (कार्यशाला-आजमगढ़), राकेश सिन्हा, अधिकृत प्रवक्ता (प्रबन्ध निदेशक) एवं अन्य उपस्थित थे।