वाराणसी।। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राकेश भटनागर ने आज अपरान्ह के0एन0 उडुप्पा सभागार में चिकित्सा विज्ञान संसथान में तीनो संकायो के शिक्षको को सम्बोधित किया। इस अवसर पर स्वागत उदवोधन चिकित्सा विज्ञान संस्थान के डीन प्रो0 जयप्रकाश ने दिया।
निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान प्रो0 वी0के0 शुक्ला द्वारा संस्थान के विगत पाॅच वर्षो की उपलब्धियो पुरस्कार, अनुसंधान, शिक्षण, प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में बताया। जिसमे भविष्य में होने वाले निर्माण कार्यो का भी पावर प्वाइंट से प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमे कैंसर हास्पिटल का निर्माण ट्रामा सेंटर का आधुनिकरण, सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल तथा मातृृ शिशु अस्पताल इत्यादि के साथ साथ बोन मेरो ट्रासप्लांट, आईवीएफ सेन्टर, सेन्टर आफ एक्सीलेण्स इन नेचुरोपैथी एण्ड योग एवं एमएससी नर्सिंग कोर्स की शुरुआत करने के लिए अनुरोध किया।
विभागाध्यक्षो ने भी अपने विभागो के उपलब्धियो एवं भविष्य की योजनाओ पर प्रकाश डाला। अपने उदवोधन में प्रो0 राकेश भटनागर द्वारा स्वयं अपना परिचय देते हुए संस्मरण के जरिए बताया गया कि उन्होने किस प्रकार अभावो में भी उच्च स्तरीय शिक्षा एवं गुणवत्तापरक अनुसंधान हेतु प्रेरित किया। उन्होने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को शोध एवं चिकित्सा के लिए संकाय के सदस्यो को बधाई दिया। आपके द्वारा यह बताया गया कि जर्मनी, फ्रांस, एवं यूनाइटेड स्टेट््स के अनेक देशो की यात्रा के बाद अपने अनुभवो को साझा करते हुए कहा कि हम अन्य देशो से भी अच्छा कार्य कर सकते है यदि हमारे में कर्मठता लगन एवं आत्मविश्वास की भावना रहे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहले से ही अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय है यहाॅ पर अन्तरविषयक शोध हेतु अनेक सुविधाए उपलब्ध है जिसका हम अन्नयन करके नं 1 पर आने का प्रयास करने की आवश्यकता है।
चिकित्सा की प्रशंसा करते हुए कुलपति महोदय ने कहा यद्यपि चिकित्सालय में चिकित्सक शिक्षक नर्सेस एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है लेकिन फिर भी यह अस्पताल देश के जनसंख्या के छठवे हिस्से की चिकित्सा व्यवस्था करता है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है।
सर्वाधिक इम्पैक्ट फैक्टर 72 वाले जर्नल में शोध पत्र प्रकाशन हेतु कुलपति जी ने प्रो0 श्याम सुन्दर को बधाई दिया। विश्वविद्यालय में रिक्त पदो को शीघ्र ही पूर्ति करने हेतु आश्वासन दिया। मंच पर निदेशक प्रो0 वी0के0 शुक्ला, प्रो0 जे0पी0 ओझा संकाय प्रमुख चिकित्सा विज्ञान संस्थान, प्रो0 यामिनी भूषण त्रिपाठी संकाय प्रमुख आयुर्वेद संकाय, प्रो0 नीलम मित्तल संकाय प्रमुख दन्त विज्ञान और प्रो0 संजीव गुप्ता ट्रामा सेण्टर प्रोफेसर इन्चार्ज तथा ड़ॉ0 ओ0पी0 उपाध्याय चिकित्साधीक्षक सरसुन्दरलाल चिकित्सालय मंचासीन थे।
कार्यक्रम में प्रो0 चूडामणि गोपाल, प्रो0 आर0एन0 चैरसिया, प्रो0 डी0 डैस, प्रो0 एस0के0 सिंह, प्रो0 जी0पी0 दूबे, प्रो0 बी0एन0 मिश्रा, ड़ॉ0 ए0के0 द्विवेदी, प्रो0 मधुकर राय, प्रो0 आर0सी0 शुक्ला, प्रो0 गोपालनाथ, प्रो0 अनुराधा खन्ना आदि लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन ड़ॉ0 तुहीना बनर्जी द्वारा किया गया।