वाराणसी।। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राकेश भटनागर ने आज प्रातः सरसुन्दरलाल चिकित्सालय में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्मित होने जा रहे मातृ शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) का भूमि पूजन किया। इसके उपरान्त ट्रामा सेंटर परिसर में निर्मित होने जा रहे मनोचिकित्सा उत्कृष्ठता केन्द्र का भी भूमि पूजन कुलपति जी ने किया।
माननीय प्रधानमंत्री जी की परियोजना बीएचयू में निर्मित होने वाले 100 शैय्या के एमसीएच हास्पिटल एवं साईकेट्री हास्पिटल का भूमि पूजन कुलपति प्रो0 राकेश भटनागर जी द्वारा दिनांक 05.05.18 को प्रातः 10.30 बजे सम्पन्न हुआ। यह परियोजना केप्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा रु0 45.50 करोड़ की लागत से आगामी 18 माह में पूरी हो जायगी।
100 शैय्या के एमसीएच हास्पिटल भवन 6 मंजिल का निर्मित होगा जिसमे महिलाओं एवं बच्चो के इलाज हेतु अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होगी। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगड़ एवं नेपाल के दूर दराज एवं पिछडे़ छेत्रो से आने वाले मरीज बेहतरीन अत्याधुनिक एवं त्वरित इलाज से लाभान्वित होगे। इसके निर्मित होने से इस क्षेत्र के कमजोर लोगो विशेषकर महिलाओ एवं बच्चो को सुगम एवं अत्याधुनिक इलाज प्रदान करने का स्वप्न साकार होगा। इस अस्पताल का निर्माण इस क्षेत्र के लोगो के लिए एक वरदान सिद्ध होगा एवं अनगिनत परिवारों की खुशियो एवं मुस्कान को बचाने में कारगर सिद्ध होगा।
इस अस्पताल में मुख्यतः निम्नलिखित सुविधाये प्रदान की जायेगी।
- इमेरजेंसी
- ओपीडी क्लीनिक्स
- आपरेशन थियेटर्स
- आईसीयू
- आईवीएफ सेन्टर
- फार्मेसी
- प्रसव कक्ष
- नवजात बच्चो का वार्ड
- लाइब्रेरी
- लेक्चर हाल्स
बीएचयू में निर्मित होने वाले मानसिक रोगियो का हास्पिटल का भूमि पूजन।
माननीय प्रधानमंत्री जी की भावी परियोजना बीएचयू में निर्मित होने वाले मानसिक रोगियो के हास्पिटल साइकेट्री हास्पिटल मनोचिकित्सा उत्कृष्ठता केन्द्र का भूमि पूजन कुलपति प्रो0 राकेश भटनागर जी द्वारा दिनांक 05.05.2018 को प्रातः 11.30 बजे ट्रामा सेन्टर में सम्पन्न हुआ। यह परियोजना केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा रु0 18.00 करोड़ की लागत से आगामी माह में पूरी की जायेगी।
साइकेट्री हास्पिटल भवन 5 मंजिल का निर्मित होगा जिसमे विभिन्न मानसिक रोगियो के इलाज हेतु अत्याधुनिक सुविधाये उपलब्ध होगी। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ एवं नेपाल के दूर दराज एवं पिछडे़ क्षेत्रो से आने वाले मरीज बेहतरीन, अत्याधुनिक एवं त्वरित इलाज से लाभान्वित होगे। आजकल मानसिक रोगियो की संख्या तेजी से बढ़ रही है एवं अल्प जागरुकता के कारण जो रोगी अस्पताल नही आते है वे अब इस अस्पताल के हो जाने से लाभान्वित होगे। बीएचयू का आईएमएस एक उच्च श्रेणी का केन्द्र होने के कारण आसपास के कम से कम सात प्रदेशो की जनता को लाभान्वित करता है। मानसिक रोगो के निदान की आवश्यकता है। इस परिस्थितियो में इस क्षेत्र में सेंटर आफ एक्सलेंस की स्थापना अति आवश्यक है। अतः इस दिशा में यह कदम बहुत से रोगियो एवं उनके परिवारो को लाभान्वित करेगा एवं उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने हेतु वरदान सिद्ध होगा।
इस अस्पताल में मुख्यतः निम्नलिखित सुविधाये प्रदान की जायेगी।
- कन्सल्टेन्ट रुम
- लब्स
- रेजीडेन्ट रुम
- सेमीनार रुम
- इसीजी रुम
- एमआरआई रुम
- टेक्नीकल रुम