वाराणसी।। आज दिनांक 08 मई, 2018 को श्री अतुल निगम, प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी द्वारा यह जानकारी उर्जांचल टाइगर के प्रतिनिधि को बताया कि वाराणसी मे हो रहे विद्युत कटौतीयों एवं ब्रेक डाउन को सज्ञान लेते हुए मुख्य अभियन्ता एवं समस्त अधीक्षण अभियन्ताओ, अधिशासी अभियन्ताओ को डिस्काम मुख्यालय पर बुला कर नगर में विद्युत आपर्ति बेहतर करने के लिए निम्न आदेश निर्गत किये जिससे इस भीषण गर्मी मे जनता को विद्युत आपूर्ति बेहतर हो सके।
ए0के0 श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता (वितरण-वाराणसी क्षेत्र), ए0आर0 वर्मा (स्टाफ अधिकारी), आशीष अस्थाना, (अधीक्षण अभियन्ता नगरीय) आर0डी0 सिंह, (अधीक्षण अभियन्ता नगरीय) अनिल वर्मा (मुख्य अभियन्ता आई.पी.डी.एस.) राकेश सिन्हा, अधिकृत प्रवक्ता (प्रबन्ध निदेशक) एवं अन्य अभियन्ता उपस्थित थे।
- समस्त अधीक्षण अभियन्ता अपने अवर अभियन्ताओ एवं लाईनमैंने, निविदाकर्मीयो की टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में आई.पी.डी.एस. द्वारा स्थापित हर पैनलो व ट्रांसफार्मरो के तेल की वास्तु स्थिति देख कर सत्यापित एवं पैनलो की फ़ोटोज अपने अधिशासी अभियन्ता को बुधवार शाम तक विस्तृत रिपोर्ट देंगें।
- क्षेत्र मे किसी भी तरह के विद्युत फाल्ट होने पर लाईनमैंने, निविदाकर्मी प्रापर शटडाउन व सुरक्षा उपकरण के विना लाईन पर नहीं चढ़ेगा एवं प्रापर शटडाउन समय-सीमा के अन्दर वापस करना होगा।
- क्षेत्र मे यदि कोई ट्रांस्फार्मर जल जाता हैं तो ट्राली ट्रांस्फार्मर लगा कर 24 घंटे के अन्दर ट्रांस्फार्मर लगा कर ट्राली ट्रांस्फार्मर हटा देना होगा जिससे क्षेत्रीय जनता को आवा-गमन मे किसी भी प्रकार का अवरोध न हो सके।
जनहित मे प्रबन्ध निदेशक ने समस्त अभियन्ताओ को आदेशित किया कि हर-हाल मे निर्देशों का पालन किया जाय।
ए0के0 श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता (वितरण-वाराणसी क्षेत्र), ए0आर0 वर्मा (स्टाफ अधिकारी), आशीष अस्थाना, (अधीक्षण अभियन्ता नगरीय) आर0डी0 सिंह, (अधीक्षण अभियन्ता नगरीय) अनिल वर्मा (मुख्य अभियन्ता आई.पी.डी.एस.) राकेश सिन्हा, अधिकृत प्रवक्ता (प्रबन्ध निदेशक) एवं अन्य अभियन्ता उपस्थित थे।